Breaking News

बाबोसा मंदिर में तीन दिन गूंजेगी सुंदरकाण्ड की चौपाइयां

- तीसरे वार्षिकोत्सव में आज होगा अद्र्धरात्रि जागरण
श्रीगंगानगर।  हनुमानगढ़ रोड के नजदीक गंगा कॉलोनी स्थित श्री बालाजी बाबोसा मंदिर का तीन दिवसीय तीसरा वार्षिकोत्सव परम आराधिका मंजू बाईसा के आशीर्वाद से व सुखानंद  महाराज के सान्निध्य में शुरू हो गया है। पहले ही दिन श्री बालाजी बाबोसा की विधिपूर्वक विशेष पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
प्रवक्ता राकेश झूंथरा ने बताया कि स्वामी सुखानंद महाराज, फतूही वाले के हाथों से ज्योत प्रज्वलित करवाई गई। पुजारी पंडित दिनेश शास्त्री व पंडित हनुमान शास्त्री ने भक्तजनों के हाथों से पूजा-अर्चना करवाई। इसके बाद वैदिक कन्या अनाथ आश्रम, फतूही की शिष्याओं ने भजनों की प्रस्तुति दीं।
इस मौके पर उपाध्यक्ष नवीन सिंगल, सचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, प्रवक्ता राकेश झूंथरा, सुशील सिंगल, महेश गुप्ता, संजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।
श्री बालाजी बाबोसा भजन मण्डल के सदस्य और भजन गायक नवीन सिंगल ने श्री बालाजी बाबोसा की महिमा का गुणगान किया। पहले दिन 51 सुंदरकाण्ड पाठों का आयोजन किया गया। श्री सुंदरकाण्ड पाठ 18 जनवरी तक चलेंगे। पं. मनीष, पं. मांगीलाल, पं. श्यामसुंदर, पं. नरेश व पं. शंकर लाल ने सुंदरकाण्ड पाठ किए। मंदिर का हॉल भक्तिमय बना रहा। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
आज  सायं 7.15 बजे से श्री बालाजी बाबोसा भजन मण्डल के सदस्य अद्र्धरात्रि जागरण करेंगे। कार्यक्रम में प्रवीण गोल्डी एण्ड पार्टी बालाजी के भजनों का गुणगान करेगी। आरती के बाद कढ़ी-खीचड़े का भोग लगाकर भक्तों में वितरित किया जायेगा। 17 जनवरी को सुबह 10.15 बजे श्री बालाजी संगीतमय सुंदरकाण्ड मण्डल के पाठकर्ता अनिल अग्रवाल सुंदरकाण्ड का पाठ करेंगे। इसी दिन रात्रि 8.15 बजे से प्रभु इच्छा तक श्री श्याम हनुमान मण्डल श्याम बाबा का जागरण करेंगे। इसमें भजन गायक राजकुमार सिंगल बाबा का गुणगान करेंगे। साथ ही छप्पन भोग लगाया जायेगा। 18 जनवरी को सुबह 10.15 बजे अतुल खदरिया एण्ड पार्टी राम-नाम जाप, सायं 6.15 बजे महाआरती होगी व 6.30 बजे केक काटकर बाबोसा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जायेगा। इसी दिन सायं 7.15 बजे भजन संध्या होगी। इसमें नवीन सिंगल द्वारा बाबोसा का गुणगान करेंगे। श्री श्याम आर्ट ग्रुप राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती की  झांकियां तथा अबोहर के कलाकार बबलू हनुमान जी की झांकी प्रस्तुत करेंगे। भंडारा चलेगा।


No comments