Breaking News

श्रीगंगानगर की आधा दर्जन पंचायतों में सहायक मतदान केन्द्र बनेंगे

- मतदाताओं की संख्या अधिक होने पर जिला प्रशासन ने भेजा था आयोग को प्रस्ताव
श्रीगंगानगर। पंचायत आम चुनाव 2020 के लिए श्रीगंगानगर पंचायत की आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या अधिक होने पर  सहायम मतदान केन्द्र बनाए गये हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने राज्य निर्वाचन आयोग को गत दिवस प्रस्ताव भेजा था। आयोग ने सहायक मतदान केन्द्रों की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन डा. गुंजन सोनी ने बताया कि श्रीगंगानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 2 एमएल में बाबा हरद्वारी नाथ पब्लिक स्कूल नाथावाला के कमरा नम्बर 7,  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथावाला के कमरा नम्बर 7, ग्राम पंचायत 3 ई छोटी में भारत विद्या निकेतन स्कूल गली नम्बर 3 के कमरा नम्बर 8, आदर्श माध्यमिक विद्यालय गली नम्बर 5 के कमरा नम्बर 5, इसी विद्यालय के कमरा नम्बर 6 व ग्राम पंचायत 5 ई छोटी के श्री श्याम भारती स्कूल नेहरा नगर में कमरा नम्बर 3 में सहायक मतदान केन्द्र बनाने की स्वीकृति चुनाव आयोग ने दे दी है। इन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने पर जिला प्रशासन ने इन्हीं मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त मतदान केन्द्र बनाने के लिए आयोग को प्रस्ताव भेजा था। एक मतदान केन्द्र में मतदाताओं की संख्या 1500 से कम होने पर आयोग ने यहां सहायक मतदान केन्द्र बनाने की स्वीकृति प्रदान नहीं की। नई व्यवस्था से सभी मतदाता आसानी से अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।


No comments