बरसात के कारण मण्डी में नहीं हुई जिन्सों की आवक
श्रीगंगानगर। तीन दिन से लगातार हो रही बरसात के कारण मंगलवार ो भी अनाज मण्डी में जिन्सों की आवक व बोली नहीं हुई। पूरा दिन बूंदाबांदी के चलते मण्डी में सनाटा छाया रहा। मण्डी के पिड़ों पर जो नरमा-कपास आदि जिन्सें पूर्व में रखी थी, उन्हें खराब मौसम के कारण अब तिरपाल से ढक दिया गया है ताकि व्यापारी को नुकसान नहीं हो। इन दिनों मण्डी में नरमा, कपास, मूंग, सरसों व ग्वार आदि की आवक रहती है। परन्तु बरसात के चलते किसान अपनी उपज मण्डी में नहीं ला रहे। इस कारण बोली भी नहीं हो रही। इससे जिन्सों के भाव भी स्थिर बताए जा रहे हैं।
No comments