Breaking News

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत दिया प्रशिक्षण

श्रीगंगानगर। महिला बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत बुधवार को जिला परिषद सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से अधिकारियों ने उपस्थितजनों को राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत आवश्यक जानकारी दी।
आईडीएस अक्षिता बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के प्रशिक्षणार्थियों को 21 तरह के मॉड्यूल की जानकारी दी जाती है। नेशनल और स्टेट लेवल के बाद डिस्ट्रिक्ट लेवल पर प्रशिक्षण दिया जाता है। फिर सैक्टर लेवल पर प्रशिक्षित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं को संबंधित जानकारी देती हंै। उन्होंने बताया कि इसके तहत बच्चे के पहले 1000 दिनों के दौरान खान-पान से लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाती है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक विजय कुमार, सीडीपीओ अनिल कामरा, दयावंती सोनी और शिक्षा विभाग से दिनेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments