Breaking News

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर यात्री कर सकेंगे मोबाइल फोन चार्ज

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मोबाइल फोन चार्ज करनी की सुविधा मिलेगी। श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। यही नहीं यात्रियों का मोबाइल सुरक्षित रहे, इसके लिए क्योस्क मशीन लगाने की भी प्लानिंग है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार श्रीगंगानगर में रेलवे स्टशेन पर जहां यात्रियों की सुविधा के लिए चार्जिंग प्वाइंट जल्द ही बढ़ाए जाएंगे। वहीं मोबाइल को चार्ज करते समय वह सुरक्षित रहे, इसके लिए क्योस्क मशीन भी लगाने प्लानिंग की जा रही है। क्योस्क मशीन लगने के बाद यात्रियों के मोबाइल के भी चोरी होने का खतरा नहीं रहेगा। सुरक्षित मशीन में रखवाकर मोबाइल चार्ज किए जा सकेंगे।
रेलवे सूत्रों के अनुसार क्योस्क मशीन लगने के बाद यात्रियों मोबाइल चार्ज करने के लिए कुछ रुपये भी खर्च करने होंगे। छोटे रेलवे स्टेशनों पर चार्जिंग प्वाइंट लगाने की मांग यात्रियों ने की थी। यात्रियों की मांग को देखते हुए ही अतिरिक्त चार्जिंग प्वाइंट लगाने का निर्णय लिया गया है। यह सुविधा हिसार और बीकानेर में भी शुरू की जा रही है।


No comments