Breaking News

मटर और टमाटर में तेजी

- बरसात से प्रभावित रही मण्डी
श्रीगंगानगर  (एसबीटी)। कल दोपहर से चल रही बरसात का असर फल सब्जी मण्डी पर भी देखा जा रहा है। बरसात के कारण मण्डी में जहां सोमवार को ग्राहकी कम रही। वहीं आवक कम रहने के कारण हरा मटर व टमाटर के दामों में तेजी का रुख रहा।
फल सब्जी मण्डी के सहायक सचिव हेमराज गुरहानी ने बताया कि बरसात के कारण हरा मटर व टमाटर का भाव प्रभावित रहा है। दो दिन पहले तक 2200 रुपये प्रति क्विंटल बिकने वाला हरा मटर आज 3500 रुपए क्विंटल थोक में बोला गया। इसी तरह शनिवार तक जो टमाटर 12 से 14 रुपए प्रति किलो चल रहा था। वही टमाटर आज बरसात के कारण 8 रुपए प्रति किलो की वृद्धि के साथ 22 रुपए बेचा गया। खुदरा में मटर 60 से 70 रुपए तथा टमाटर 40 से 50 रुपए बेचा जा रहा है। प्याज का थोक भाव 45 रुपए व खुदरा में 60 रुपए प्रति किलो पर स्थिर है।


No comments