Breaking News

मौसम विभाग के अनुसार अभी बदलता रहेगा मौसम

- लोहड़ी और मकर संक्रांति पर हो सकती है बरसात
श्रीगंगानगर। इलाके में बारिश के बाद चली शीतलहर के बाद अब मौसम खुल गया है। शुक्रवार को अच्छी धूप निकली, जिसने सर्दी से आहत लोगों को राहत दिलाई। आज लोग जगह-जगह पर धूप सेकते नजर आए। इस बीच, मौसम विभाग की मानें तो अभी मौसम का मिजाज बदलता रहेगा और कोहरा परेशान करेगा। इसके साथ ही लोहड़ी और मकर संक्रांति पर बारिश होने की संभावना है।
आज सुबह सूर्यदेव ने जल्दी ही दर्शन दे दिए, जिससे धूप निकल आई।  हालांकि इस दौरान हवा चल रही थी लेकिन अच्छी और गुनगुनी धूप का लोगों ने आनंद उठाया। खुले स्थानों, पार्कों तथा घरों की छतों पर बैठकर लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद उठाया।
 मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में सुबह और शाम को धुंध छाई रहेगी। वहीं लोहड़ी और मकर संक्रांति पर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर में 11 जनवरी को मध्यम धुंध छाएगी। वहीं 12 जनवरी को गहरा कोहरा छाने का पूर्वानुमान है। 13 जनवरी को बादल छाने, हल्की बरसात होने अथवा बौछारें पडऩे की संभावना है। 14 जनवरी को हल्की धुंध छाएगी जबकि 15 एवं 16 जनवरी को बादल छाने और बरसात होने की संभावना है।


No comments