Breaking News

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी श्रीगंगानगर से कोचूवेली और नांदेड़ आने-जाने वाली ट्रेनें

- अजमेर-पालनपुर खंड में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य
श्रीगंगानगर। अजमेर रेल मंडल के अजमेर-पालनपुर रेलखंड के भीमाना-मावल रेलवे स्टेशनों के मध्य रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य दस जनवरी से शुरू होगा। इसके चलते दस जनवरी से छह फरवरी तक कई रेलगाडिय़ों को रद्द और कुछ को आंशिक रद्द रखा जाएगा। कई रेलगाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
इससे श्रीगंगानगर की रेलगाडिय़ां भी प्रभावित होंगी। श्रीगंगानगर से आने और जाने वाली कोचूवेली तथा नांदेड़ टे्रनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा।
16311 श्रीगंगानगर-कोचूवेली गाड़ी 21 जनवरी को मेड़ता रोड-फुलेरा-अजमेर-चित्तौडग़ढ-वडोदरा के रास्ते, 16311 कोचूवेली-श्रीगंगानगर गाड़ी 18 जनवरी को वडोदरा-चित्तौडग़ढ-फुलेरा-मेड़ता रोड के रास्ते, 17623 नांदेड़-श्रीगंगानगर गाड़ी 23 जनवरी को मेहसाना-पाटन-भीलड़ी-समदड़ी-लूनी के रास्ते तथा 17624 श्रीगंगानगर-नांदेड़ गाड़ी 18 जनवरी को लूनी-समदड़ी-भीलड़ी-पाटन-मेहसाना के रास्ते संचालित की जाएगी।


No comments