Breaking News

पचास वर्षांे से पक्षियों को डाल रहे दाना

श्रीगंगानगर। तिरासी वर्षीय बालकिशन तनेजा पिछले 50 वर्षांे से पक्षियों के लिए दाना डाल रहे हैं। वे नियमित रुप से रोजाना सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्री गौशाला में आते हैं और कबूतरों सहित अन्य पक्षियों को दाना डालते हैं।
उन्होंने बताया कि शुरुआत में वे अपने घर के पास पक्षियोंं के लिए दाना डालते थे। बाद में वे सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्री गौशाला में आकर पक्षियों को दाना डालने लगे। शुरुआत में रोजाना 50 किलो तक दाना डालते थे। अब यह मात्रा बढ़कर चार से पांच गुना तक पहुंच गई है। तनेजा ने बताया कि कभी-कभार वे 3 क्ंिवटल तक दाना पक्षियों को डालते हैं। इन्हें खाने के लिए इतने पक्षी आते हैं कि श्री गौशाला की पूरी छत भर जाती है।


No comments