Breaking News

अब राजस्थान में 'छपाकÓ के टैक्स फ्री घोषणा का इंतज़ार

जयपुर। दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई गई। इस बीच फिल्म के राजस्थान में टैक्स फ्री होने की घोषणा का इंतज़ार है। दरअसल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी राज्यों ने फिल्म छपाक को टैक्स फ्री कर दिया है।
तीनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से भी फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किये जाने पर सभी की नजऱें हैं। हालांकि जिन राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री किया है वहां इसे लेकर सियासत भी गरमाई हुई है और नेताओं के बीच बयानों में आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
फिल्म को टैक्स फ्री की मांग
प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने फिल्म छपाक को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मुमताज मसीह, डॉ. अर्चना शर्मा, पीसीसी महासचिव रूपेशकांत व्यास और प्रदेश सचिव जसवंत गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को राज्य में टैक्स फ्री करने की मांग की है।


No comments