सिर्फ 995 में विस्तारा दे रहा है फ्लाईट टिकट
-अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की भी सेल शुरू
नई दिल्ली। सस्ते फ्लाइट टिकटों की सेल अब चालू हो गई हैं. घरेलू एयरलाइन विस्तारा ने इसकी शुरुआत कर दी है. अपने 5वें वर्षगांठ में विस्तारा ने अपने डोमस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइटों के लिए डिस्काउंट टिकटें देना शुरू कर दिया है. सेल के इस दौर में कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस भी कूद गई हैं. विस्तारा ने ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए 995 रुपए से घरेलू फ्लाइट टिकट सेल शुरु किया है. कंपनी 1,995 प्रीमियम इकॉनमी क्लास और 5,555 बिजऩस क्लॉस की टिकटें भी बेच रही है. इसी तरह विस्तारा ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाईटों के लिए 14,555 रुपए में टिकट की सेल शुरू की है. हॉलिडे सीजन खत्म होने से ठीक पहले कुछ अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस भी टिकटों में छूट दे रही हैं. दुबई की कंपनी एमिरेट्स 19,235 रुपए में दुबई की रिटर्न फ्लाईट ऑफर कर रही है.
नई दिल्ली। सस्ते फ्लाइट टिकटों की सेल अब चालू हो गई हैं. घरेलू एयरलाइन विस्तारा ने इसकी शुरुआत कर दी है. अपने 5वें वर्षगांठ में विस्तारा ने अपने डोमस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइटों के लिए डिस्काउंट टिकटें देना शुरू कर दिया है. सेल के इस दौर में कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस भी कूद गई हैं. विस्तारा ने ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए 995 रुपए से घरेलू फ्लाइट टिकट सेल शुरु किया है. कंपनी 1,995 प्रीमियम इकॉनमी क्लास और 5,555 बिजऩस क्लॉस की टिकटें भी बेच रही है. इसी तरह विस्तारा ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाईटों के लिए 14,555 रुपए में टिकट की सेल शुरू की है. हॉलिडे सीजन खत्म होने से ठीक पहले कुछ अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस भी टिकटों में छूट दे रही हैं. दुबई की कंपनी एमिरेट्स 19,235 रुपए में दुबई की रिटर्न फ्लाईट ऑफर कर रही है.
No comments