Breaking News

पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम

नई दिल्ली। शुक्रवार को डीजल से ज्यादा पेट्रोल के दाम में वृद्धि हुई। नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश के ज्यादातर शहरों व अन्य क्षेत्रों में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 76 रुपए लीटर के करीब हो गया है जबकि डीजल की कीमत 69 रुपए से ज्यादा हो गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.96 रुपए, 78.54 रुपए, 81.55 रुपए और 78.92 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी बढ़कर क्रमश: 69.05 रुपए, 71.42 रुपए, 72.41 रुपए और 72.97 रुपए प्रति लीटर हो गई है। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को डीजल से ज्यादा पेट्रोल के दाम में वृद्धि की।


No comments