Breaking News

कल 3 घंटे से ज्यादा वक्त तक नहीं मिल पाएगी रेल टिकट

नई दिल्ली। अगर आप रेल टिकट बुकिंग या रेल यात्रा करने जा रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. कल यानि 11 जनवरी को मध्यरात्रि को रेल यात्री आरक्षण सेवाएं 3 घंटे से ज्यादा अस्थायी रूप से बंद रहेंगी.  भारतीय रेल का कहना है कि ऐसा टिकट बुकिंग वेबसाइट और यात्री सुविधाओं के लिए पूरी व्यवस्था को अपग्रेड करने के मकसद से 3 घंटे का ब्लॉक किया जा रहा है. रेलवे के अनुसार, कल ये सेवा 3 घंटे 25 मिनट के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेगी. भारतीय रेल की के आधिकारिक सूचना के मुताबिक, आवश्यक कार्यों के कारण दिल्ली रेल यात्री आरक्षण की सभी सेवाएं जैसे- आरक्षण गतिविधियां, 139 पर पीआरएस पूछताछ और इंटरनेट बुकिंग सेवाएं आदि कल रात 11.45 से लेकर 12 जनवरी को तड़के 3.10 बजे तक 3 घंटे 25 मिनट के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेंगी. इस अपग्रेडेशन से यात्री सुविधाओं में खासकर इंटरनेट टिकट बुकिंग करने में अधिक सहूलियत होगी.

No comments