Breaking News

हथियार लाइसेंस डाटा अपलोड करने की अवधि 29 जून तक बढ़ाई

श्रीगंगानगर। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय आंकड़ा कोष परियोजना पोर्टल पर हथियार लाइसेंसों के डाटा को अपलोड करने की तिथि 29 जून 2020 तक बढ़ा दी है। इसके पश्चात बिना यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर के शस्त्र अनुज्ञापत्र विधिक मान्य नहीं होंगे। राजस्थान में सवा लाख से अधिक हथियार लाइसेंस धारक हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्र की ओर से हथियार लाइसेंसों का डाटा अपलोड करने के लिए राष्ट्र्रीय आकड़ा कोष परियोजना शुरू की गई है। इस परियोजना के तहत जारी हथियार लाइसेंसों के लाइसेंसधारकों से संबंधित आकड़ों एवं जानकारी कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर पर अपलोड की जानी है। यह जानकारी अपलोड होने के बाद हर हथियार लाइसेंसधारी को एक यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर जारी होगा। जिन लाइसेंसधारियों के यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर जारी नहीं हुआ है। उनको मौका दिया जा रहा है।

No comments