Breaking News

श्रीगंगानगर मेंं 'मावठÓ से होगा नए साल का आगाज

- एक व दो जनवरी को वर्षा अथवा गरज के साथ छींटे पडऩे की संभावना
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में नए साल का आगाज बरसात से ही होता नजर आ रहा है। श्रीगंगानगर जिले में एक जनवरी और दो जनवरी को बरसात होने अथवा गरज के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक से दो जनवरी तक जिले में बरसात होने की संभावना है। बरसात से एकबारगी शीत लहर बढ़ेगी। उससे पहले भी कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 30 एवं 31 दिसंबर को शीत लहर जारी रहेगी। 
उधर, मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा में भी 31 दिसंबर की शाम से ही मौसम बदलना शुरू हो जाएगा। यहां बादल छा जाएंगे और एक जनवरी से बारिश शुरू हो जाएगी। इस बीच, आज समूचे इलाके में शीतलहर का सिलसिला जारी रहा। कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के कारण जन जीवन प्रभावित हुआ। लोग सूर्यदेव के दर्शनों को तरस गए। दोपहर तक लोग जगह-जगह अलाव जलाकर तापते हुए नजर आए।


No comments