Breaking News

धुंध की आड़ में बॉर्डर तक पहुंचे थे संदिग्ध, बीएसएफ ने बढ़ाई चौकसी

श्रीगंगानगर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दंतौर थाना क्षेत्र में तारबंदी तक दो संदिग्धों के पहुंचने के मामले की पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी। इससे पहले दो दिन बीएसएफ सहित सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय सुरक्षा एजेंसियां पड़ताल कर चुकी हैं। संदिग्ध 26-27 दिसम्बर की मध्यरात्रि धुंध की आड़ में बॉर्डर तक पहुंचने में सफल हुए। इसका खुलासा होने के बाद बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर चौकसी बढ़ा दी है। बीएसएफ की रिपोर्ट पर दंतौर थाना में अज्ञात संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि मौका निरीक्षण के साथ ही बीएसएफ के 26-27 दिसम्बर की मध्य रात को ड्यूटी पर रहे जवानों से भी जानकारी जुटाई गई है।
साथ ही घटनास्थल के आस-पास के खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों से भी पूछताछ की। घटना वाली रात धुंध काफी ज्यादा थी। ऐसे में संदिग्धों के ग्रामीणों तथा निगरानी तंत्र की नजरों से बचकर बॉर्डर तक पहुंचने में कामयाब होना प्रतीत हो रहा है। तारबंदी और जीरो लाइन के बीच संदिग्धों के पैरों के निशान नहीं मिले। ऐसे में प्रथमदृष्टया एक संदिग्ध के तारबंदी तक जाकर वापस लौटने और दूसरे के रास्ते में रुके होने का अनुमान है।


No comments