Breaking News

'सफर-ए-शहादतÓ में हुआ वाहेगुरु सिमरन

- गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार में आज सजेगा रात्रि दीवान
 श्रीगंगानगर। दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों व माता गुजर कौर की शहादत को समर्पित सात दिवसीय समागम 'सफर-ए- शहादतÓ के अंतिम दिन जी ब्लॉक स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार में  वाहेगुरु सिमरण हुआ।
 उपस्थित संगत ने प्रात: 15 मिनट तक वाहेगुरुसिमरन करते हुए चार साहिबजादों व माता गुजर कौर की शहादत को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पूर्व साध्वी विश्वम्भरा भारती ने भी साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह के परिवार की कुर्बानियों के बारे में अपने विचार रखे। गुरुद्वारा प्रधान स. गुरबचनसिंह वासन ने बताया कि समागम का समापन शनिवार सायं कीर्तन दीवान के बाद होगा। उन्होंने बताया कि सायं 7 से रात्रि 9.30 बजे तक कीर्तन दीवान में श्री दरबार साहिब अमृतसर से आए रागी जत्था भाई मुख्तयार सिंह, स्थानीय रागी जत्था भाई रविन्द्र सिंह रसिया व हुजूरी कथावाचक भाई संतोख सिंह कथा-कीर्तन से संगत को गुरु चरणों से जोड़ेंगे। सगंत के लिए लंगर अटूट बरताया जाएगा।
हनुमान मन्दिर में पाठ भोग व प्रवचन कल
श्रीगंगानगर। एल ब्लॉक स्थित हनुमान मन्दिर में नववर्ष के उपलक्ष्य में रामचरित्र मानस के 21 पाठ शनिवार को प्रारम्भ हो गए। प्रात: 9 बजे 21 यजमानों ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद पाठ प्रारम्भ किए। प्रवक्ता जगदीश भाटिया ने बताया कि पाठ की समाप्ति कल रविवार को प्रात: 10 बजे होगी। इस अवसर पर स्वामी ब्रह्मदेव के प्रवचन भी होंगे। भजन कीर्तन के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।


No comments