Breaking News

उद्घाटन के बाद तीसरे दिन भी नहीं चली शुगर मिल

- टरबाइन में तकनीकी दिक्कत के चलते आ रही है परेशानी
श्रीगंगानगर। शुगर मिल के पिराई सत्र का उद्घाटन प्रभारी मंत्री गोविंंद सिंह डोटासरा ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 21 दिसम्बर को किया था।
तीन दिन गुजर जाने के बावजूद अभी तक शुगर मिल नहीं चली है। टरबाइन में तकनीकी दिक्कत आने के कारण मिल को चला पाना कठिन हो रहा है। गन्ना उत्पादक समिति के महासचिव सतविन्द्र पाल सिंह ने कहा कि पहले गन्ने का सर्वे सही नहीं किया गया। उसको लेकर हमने मांग उठाई।
 1 दिसम्बर से ही हम शुगर मिल को चलाने की मांग कर रहे थे। हालत यह है कि 23 दिसम्बर तक शुगर मिल नहीं चल रही। इस तहर से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुगर मिल प्रशासन को चाहिए था कि वह पहले से ही मिल को चलाने को लेकर तैयारी रखता। एन वक्त पर इस तरह की गडबडी किसानों को नुकसान पहुंचा रही है।


No comments