Breaking News

गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए अब करना होगा ऑनलाइन आवेदन

श्रीगंगानगर। गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए बालिकाओं को अब ऑफलाइन आवेदन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस संबंध में बालिका शिक्षा फाउंडेशन के सचिव रामचंद्र सिंह बगडिय़ा ने आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार 29 जनवरी को बसंत पंचमी पर प्रत्येक जिला मुख्यालय व पंचायत समिति स्तर पर बालिकाओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह होगा। इन दोनों पुरस्कारों के लिए पूर्व में ऑफलाइन आवेदन भरे गए थे, लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन भी भरने होंगे।
इसके तहत शाला दर्पण के माध्यम से एनआईसी से ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। इसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा परीक्षा 2019 में 75 प्रतिशत या इससे अधिक प्राप्तांक वाली बालिकाओं से ऑफलाइन आवेदन नहीं भरवाने होंगे, क्योंकि इन बालिकाओं की पुरस्कार राशि इनके बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी।


No comments