Breaking News

नकली नमकीन बनाने के आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

- गुरुवार को पुलिस ने की थी छापामारी
श्रीगंगानगर। ब्यावर की कम्पनी का नकली नमकीन व कुरकरे बनाने वाले तीनों आरोपियों को आज दोपहर बाद अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा। तीनों आरोपियों से पूछताछ पूरी हो चुकी है।
थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि नेहरानगर के निकट इण्डस्ट्रीयल एरिया में बनी फैक्ट्री में ब्यावर की कम्पनी के नाम से नमकीन व कुरकरे बनाए जा रहे थे। इस बारे में कम्पनी के प्रतिनिधियों ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इस पर पुलिस ने एसआई ज्योति नायक के नेतृत्व में फैक्ट्री में दबिश देकर चूरू जिले के भानीपुरा निवासी बजरंग जाट पुत्र गिरधारीलाल जाट, गुलशन पुत्र नत्थूराम अग्रवाल निवासी महालक्ष्मी इन्कलेव श्रीगंगानगर व विनित बंसल पुत्र नत्थूराम अग्रवाल निवासी जवाहरनगर को गिरफ्तार कर लिया था।
फैक्ट्री से नकली नमकीन व कुरकरों के 6 हजार 48 पैकेट व 43 रॉल बरामद किए थे। तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी व कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। एसआई ज्योति नायक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ पूरी हो चुकी है। ऐसे में तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।


No comments