Breaking News

रोडवेज बस-ट्रक में भिड़न्त डेढ़ दर्जन यात्री घायल

- 6 जनों की हालत गंभीर, घायलों में गंगानगर-हनुमानगढ़ जिले के लोग शामिल
चूरू। सरदारशहर पुलिस थाना क्षेत्र में मेगा हाइवे पर गांव हरियासर के निकट आज सुबह रोडवेज बस व ट्रक की टक्कर में डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गये। घायलों को सरदारशहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आधा दर्जन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया है।
एएसआई पृथ्वी राज ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एम्बूलैंस 108 की मदद से घायलों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। हादसे के शिकार सभी लोग रोडवेज बस में सवार थे। सुबह करीब साढ़े सात बजे घने कोहरे के कारण हुए हादसे में बस में सवार हाकम अली पुत्र अलीशेर निवासी पुगल, शिवराज सिंह पुत्र जरनेल सिंह निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन, नंदनी पुत्री कृष्ण कुमार कुम्हार सादुलशहर, नंदनी की मां सरोज पत्नी कृष्ण कुमार, अकुंश जाट पुत्र रजीराम जाट निवासी रामपुरा मटोरियान, विक्रम जाट पुत्र हरबंश जाट निवासी मटोरिया वाली ढाणी रावतसर,नेतराम पुत्र गुलाराम निवासी रावतसर, रिछपाल कौर पत्नी जरनैल सिंह निवासी सादुलशहर, तसलीम पुत्र मुसाहिद निवासी हनुमानगढ़ जंक्शन, बाबूलाल पुत्र सोहनलाल निवासी घडसीसर, ज्योति शर्मा पत्नी रविन्द्र शर्मा निवासी हनुमानगढ़ टाउन, दिनेश पुत्र रामनारायण जाट निवासी रामसरा हनुमानगढ़, निशांत पुत्र रामनारायण हनुमानगढ़, राजेन्द्र जाट पुत्र भूराराम जाट निवासी मेघाना नोहर व पवन पुत्र जगदीश शर्मा को चोटें आई हैं। इनमें से 6 घायलों की हालत गंभीर होने पर बीकानेर रेफर कर दिया गया। घायलों के पर्चा बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप मेें मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

No comments