Breaking News

राजकीय उप्रावि में डिग्गी की छत गिरी, बड़ा हादसा टला

श्यामसिंहवाला। निकटवर्ती गांव श्यामसिंह वाला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को डिग्गी की छत गिर गई। गनीमत रही कि इससे कोई हादसा नहीं हुआ। राजकीय विद्यालय में यह डिग्गी काफी समय से बंद पड़ी थी।
बीती गुरुवार सुबह से हो रही बरसात की वजह से डिग्गी की दीवारों व छत में सीलन आ गई थी। आज सुबह कुछ छात्राए इस डिग्गी के किनारे बैठ धूप सेंक रही थी, इसी दौरान डिग्गी की छत अंदर जा गिरी। इसके साथ ही उस पर बैठी 5 छात्राएं भी अंदर मलबे सहित जा गिरीं। प्रत्यक्षदर्शी विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों की मदद से उन छात्रायों को बाहर निकाला गया। अध्यापक गुरला की मदद से उन छात्राओं को नजदीक टांटिया यूनिवर्सिटी के जन सेवा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जिनका उपचार वहां चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक कोई गंभीर चोट तो नहीं आई है। यह हादसा बहुत दिल दहलाने वाला था। अध्यापकों ने यह भी बताया कि काफी समय से इस खाली पड़ी डिग्गी को बंद करने के बारे में चर्चा की जा रही थी लेकिन लापरवाही की वजह व सही समय पर बंद न करने की वजह से यह हादसा आज हुआ।


No comments