Breaking News

गौण मंडियों को स्वतंत्र मंडी का दर्जा दिलाने पर चर्चा

श्रीगंगानगर (एसबीटी)। कृषि विपणन विभाग की बैठक मंगलवार दोपहर बाद क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक कार्यालय में आयोजित हुई। मासिक बैठक में जिले की सभी कृषि उपज मंडी समितियों के सचिव सहित अन्य मौजूद रहे। इस दौरान गौण मंडियों को स्वतंत्र मंडी का दर्जा दिलाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक डीएल कालवा ने बताया कि बैठक में नरमा की जारी सरकारी खरीद सहित राजस्व बढ़ाने पर चर्चा हुई। कृषि विपणन विभाग की विभिन्न योजनाओं को लाभ पात्र और चयनित को देने पर भी विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर कृषि विपणन निदेशालय की ओर से जारी आदेश की पालना में श्रीगंगानगर जिले की तीन मंडियों को स्वतंत्र मंडी का दर्जा दिलाने संबंधी मुद्दे पर भी चर्चा हुई। निदेशालय ने इस संबंध में कार्रवाई के संकेत दिए हैं। इसके अनुसार जिला मुख्यालय की पुरानी धानमंडी, बींझबायला और 365 हैड की गौण मंडी को स्वतंत्र कृषि उपज मंडी समिति का दर्जा दिया जा सकता है। समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी।


No comments