Breaking News

भाजपा बूथ संरचना गतिविधियां शुरू

- जिले में हैं 1508 बूथ, किया जा रहा है सत्यापन
श्रीगंगानगर। भारतीय जनता पार्टी को संगठन स्तर पर और अधिक मजबूत करने के लिए बूथ संरचना गतिविधियां शुरू की गई हैं। साथ ही, बूथ पर जो सदस्य बनाए गए थे, उनका भी सत्यापन किया जा रहा है। भाजपा आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से तैयारी में जुट गई है ताकि उनकी पहुंच प्रत्येक मतदाता तक पहुंच सके।
भाजपा जिला बूथ प्रबन्धन प्रभारी आशुतोष गुप्ता ने श्रीगंगानगर से बूथ संरचना गतिविधियों की शुरूआत की है। जिला प्रभारी आशुतोष गुप्ता के साथ गंगानगर देहात प्रभारी डॉ. कपिल सेतिया तथा देहात मण्डल अध्यक्ष सुनील गाँधी ने गंगानगर देहात के बूथ संख्या 1 बी, बावरियों की ढाणी, 1 जैड, 4 जैड, 3 ई छोटी व बूथ नम्बर 148, 149, 142 में बूथ समितियों की जाँच की तथा बूथ संरचना सम्बन्धी मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस मौके पर उन्होंने बूथ अध्यक्ष निशित पारीक, सलीम खान, योगेश बिश्नोई, पंचायत समिति डायरेक्टर दिनेश मेघवाल से व्यक्तिगत रूप से बूथ सम्बन्धी जानकारी हासिल की। गुप्ता ने बताया कि पूरे जिले में 1508 बूथ हैं, वे हर बूथ पर जाकर बूथ समितियों के अध्यक्षों व पदाधिकारियों व सदस्यों से मिलकर बूथ समितियों के सत्यापन का कार्य का सत्यापन करेंगे तथा प्राथमिकता से बूथ प्रबन्धन कार्य को सुचारू रूप से शीघ्र सम्पन्न किया जाएगा।


No comments