Breaking News

नए साल में भरना होगा पचास किलो का बारदाना

- मंडी समिति ने जारी किए आदेश
श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय स्थित नई धानमंडी में बुधवार से बारदाना भरने के नियम बदल जाएंगे। नए साल से मंडी में 100 किलो की बजाय 50 किलो का बारदाना भरना होगा। इसके लिए श्रीगंगानगर कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) की ओर से आदेशित किया गया है।
श्रीगंगानगर कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) सचिव लाजपत राय खुराना ने बताया कि मंडी प्रांगण में कार्यरत सभी अनुज्ञापत्रधारी 'कÓ वर्ग दलाल, व्यापारी और तोला व हमाल वर्ग द्वारा एक जनवरी 2020 से 50 किलो के बारदाने का उपयोग किया जाएगा। राज्य सरकार ने 100 किलो के बारदाने के स्थान पर 50 किलो का बारदाने भरने के लिए निर्देशित किया है।
राज्य सरकार के आदेश की पालना में पूर्व में भी व्यापार मंडल के माध्यम से मंडी व्यापारियों को सूचित किया गया है। परन्तु मंडी परिसर में इसकी पालना देखने में नहीं आई है। एक जनवरी 2020 से मंडी के सभी अनुज्ञापत्रधारी 'कÓ वर्ग दलाल, व्यापारी और तोला व हमाल वर्ग 50 किलो के बारदाने का उपयोग करेंगे। इस आदेश की पालना नहीं करने वाले के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


No comments