Breaking News

नरमा और ग्वार के भावों में सुधार

- सर्दी की वजह से नहीं हो रही है आवक में बढ़ोतरी
श्रीगंगानगर। जिले भर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी की वजह से जहां आमजन परेशान हैं, वहीं इससे कारोबार भी प्रभावित है।
विशेषकर धानमंडियों में कृषि जिंसों की आवक सामान्य बनी हुई है। नरमा और ग्वार को छोड़कर अधिकांश कृषि जिंसों के भाव भी औसतन बने हुए हैं। नरमा और ग्वार के भावों में आंशिक सुधार की स्थिति है।
व्यापारी सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को ग्वार की आवक 500 क्विंटल रही। भाव भी बीते शनिवार के मुकाबले आज तेज रहे। 28 दिसंबर को भाव नीचे में 3650 रुपए प्रति क्ंिवटल रहे जबकि ऊपर में 3980 रुपए रहे।
सोमवार को इनमें 25 रूपए प्रति क्विंटल की आंशिक बढ़ोतरी हुई। आवक जरुर शनिवार के मुकाबले आज ग्वार की कम रही। इसी तरह नरमा के भाव 5300 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बने हुए हैं। आवक भी 3500-4000 क्विंटल के बीच बनी हुई है। गेहूं, जौ, चना, मंूग, कपास सहित सरसों की आवक भी इन दिनों सामान्य है। मंडी भावों को लेकर भी कोई विशेष उतार-चढाव की स्थिति नहीं है।


No comments