Breaking News

अवैध पिस्तौल सहित युवक गिरफ्तार

सूरतगढ़। सिटी पुलिस ने रविवार को वार्ड नम्बर 9 में बाबा रामदेव मंदिर के निकट एक युवक को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर लिया। युवक के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
एएसआई धर्मेन्द्र ङ्क्षसह ने बताया कि रविवार को मंदिर के निकट लोडेड पिस्तौल लेकर घूम रहे 24 वर्षीय विजय कुम्हार पुत्र रामकुमार निवासी 55 एलएनपी घमूड़वाली को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जा से 315 बोर पिस्तोल व एक कारतूस बरामद हुआ। पिस्तोल लोडेड था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह लोडेड पिस्तोल लेकर बड़ी वारदात करने वाला था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
आरोपी को दोपहर बाद अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।


No comments