Breaking News

सड़क के गड्ढों में डलवा दी मिट्टी, अब ऊपर ही लगा देंगे पैच

- अपनी परम्परा पर कायम है नगर परिषद व यूआईटी
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों का सुधार करवाने की बजाय गड्ढों में मिट्टी व मलबा डाल कर काम चलाया जा रहा है। इससे जहां वाहन चालक परेशान हो रहे हैं, वहीं भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
सड़क के गड्ढों में मिट्टी व मलबा डाल कर यूआईटी व नगर परिषद अपनी इस परम्परा पर कायम है। कुछ दिन बाद इसी मिट्टी व मलबे पर ही पैचवर्क करके अपना काम पूरा मान लिया जाता है। मिट्टी पर लगे यह पैचवर्क कुछ दिनों में ही गुजरते वाहनों के टायरों के साथ उघड़ कर फिर से गड्ढों में तब्दील हो जाते हैं।
अब भी ऐसा ही हो रहा है। बरसात से क्षतिग्रस्त हनुमानगढ़ मार्ग, तहसील रोड व सेतिया कॉलोनी मेन रोड पर सड़क के गड्ढों को भरने के लिए मिट्टी व मलबा डाल दिया गया है। इस कारण वहां वाहन चालक व राहगीर परेशान हो रहे हैं। वहीं बैलेंस बिगडऩे के कारण दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
 एक अभियंता के अनुसार सड़क के गड्ढों को फोरी तौर पर भरने के लिए मोटी बजरी बुर्रा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इससे बाद में पैचवर्क करने के बाद सड़क लम्बा समय निकाल सकती है। मिट्टी पर पैचवर्क का कोई औचित्य नहीं है।


No comments