Breaking News

मादक पदार्थों का सप्लायर गिरफ्तार

- करणपुर पुलिस ने आरोपी को श्रीगंगानगर से दबोचा
श्रीकरणपुर। पुलिस ने मादक पदार्थो के सप्लायर को श्रीगंगानगर से दबोच लिया। इस युवक ने गजसिंहपुर के एक युवक को नशीली गोलियों व गांजे की सप्लाई दी थी। प्रकरण गत 2 मार्च का है।
जानकारी के अनुसार गजङ्क्षसहपुर पुलिस ने 23 मार्च 2019 को चरणजीत सिंह उर्फ चरणा मजबी सिख निवासी गजसिंहपुर को 100 नशीली गोलियोंंंंंंंंंंं व 25 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया था।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके जांच श्रीकरणपुर पुलिस थाना प्रभारी राजकुमार राजोरा को सौंप दी। जांच अधिकारी जांच के दौरान चरणजीत सिंह ने पूछताछ की, तो उसने खुलासा किया वह श्रीगंगानगर मेेंं जनता ट्रक यूनियन पुलिया के निकट वार्ड नम्बर 8 में रहने वाले चंदन शर्मा उर्फ गोरा पुत्र केशव शर्मा से नशीले पदार्थो की सप्लाई लेकर आया था। पुलिस ने बीती रात श्रीगंगानगर से चंदन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को दोपहर बाद अदालत में पेश किया जायेगा।


No comments