Breaking News

नए साल में जघन्य एवं संगठित अपराधों को रोकेगी पुलिस

- राज्य पुलिस की वर्ष 2020 के लिए 6 प्राथमिकताएं तय
श्रीगंगानगर। राज्य पुलिस ने वर्ष 2020 के लिए अपनी 6 प्राथमिकताएं तय कर दी है। पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने दो श्रेणियों में पुलिस की प्राथमिकताओं को जारी किया है। पुलिस मुख्यालय ने प्राथमिकताओं के अनुसार काम करने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। पुलिस नए साल में जघन्य एवं संगठित अपराधों को रोकने, महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों के प्रभावी नियंत्रण तथा सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में कमी लाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम करेगी।
राज्य पुलिस प्रत्येक नए साल की शुरुआत में अपनी प्राथमिकताओं का निर्धारण करती है। उसके बाद वर्ष भर पुलिस विभाग इन प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर काम करता है। राजस्थान पुलिस ने नए साल में शुरू होने वाली अपनी प्राथमिकताओं में जघन्य एवं संगठित अपराधों पर नियंत्रण, महिलाओं, बच्चों व कमजोर वर्ग के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम और सड़क हादसों को रोकने पर विशेष ध्यान दिया है। वहीं प्रशासनिक प्राथमिकताओं में पुलिसकर्मियों की दक्षता को बढ़ावा देना शामिल किया गया है।
इस बार तय की ये प्राथमिकताएं
1. जघन्य एवं संगठित अपराधों की रोकथाम और त्वरित अनुसंधान व सफल अभियोजन हेतु समन्वित प्रयास।
2. महिलाओं, बच्चों व कमजोर वर्गों के विरुद्ध अपराधों का त्वरित अनुसंधान और प्रभावी नियंत्रण।
3. सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या में कमी लाना।
बॉक्स में
ये रहेंगी प्रशासनिक प्राथमिकताएं
1. पुलिस थानों में स्वागत कक्ष एवं अन्य जन केंद्रित सुविधाओं का विकास।
2. पुलिस परिसरों में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के लिए कल्याणकारी गतिविधियों का विकास।
3. पुलिसकर्मियों में तकनीकी कार्य दक्षता में अभिवृद्धि।


No comments