Breaking News

शहर में पशु पकडऩे व सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश

श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नगरपरिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में आवारा पशुओं को पकड़ा जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
श्री नकाते आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंनें कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखी जाए। जहां कहीं भी सफाई को लेकर शिकायतें आती हैं, वहां तुरंत कार्यवाही की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि मौसमी बीमारियों को देखते हुए अभी से सतर्क रहें। कलेक्टर ने जन सुनवाई के दौरान आए प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिस विभाग स्तर की समस्या है, वह उसे निपटाए। उच्चाधिकारियों तक प्रकरण नहीं पहुंचने चाहिएं।  किसी भी समस्या को निपटाने में अनावश्यक देरी न करें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


No comments