Breaking News

भारतमाला योजना में बागों के किसानों को मिलेगा कम्पन्नसेशन

- मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने वीडियो काँफ्रेंस में दिए निर्देश
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने आज वीडियो काँफ्रेंस के माध्यम से भारत माला योजना के तहत बनाई जा रही सड़क के बीच में आने वाले बागों के किसानों को कम्पन्नसेशन किस तरह दिया जाए। इसकी रिपोर्ट मांगी है।
इस दौरान जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक प्रीति जैन सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे। काँफ्रेंस में बताया गया कि सड़क के निर्माण में बाधक बने पेड़ों को वन विभाग हटाएगा। इसकी भी रिपोर्ट तैयार की जाए। जहां कहीं भी पीडब्ल्यूडी ने काम करना है, वहां वह तुरंत कार्य करें। साथ ही, कृषि विभाग ओर उद्यान विभाग मिलकर अधिगृहण होने वाली भूमि में किन किसानों के बाग है, वहां की क्या स्थिति है। उसी हिसाब से रिपोर्ट तैयार की जाए ताकि समय रहते सड़क का निर्माण शुरू करवाया जा सके।


No comments