Breaking News

बगास खरीद में भारी गड़बड़ी

- सहायक लेखाधिकारी राजेश गोयल एपीओ, शुगर मिल 21 दिसम्बर को चलेगी, तैयारियां शुरू
श्रीगंगानगर। शुगर मिल में बगास खरीद मामले में भारी गड़बड़ी और सामान खरीद में अनियमितताएं सहित अनेक मामलों को लेकर अब राजस्थान स्टेट शुगर मिलस मुख्यालय जयपुर के महाप्रबंधक ने मिल के सहायक लेखाधिकारी राजेश गोयल को तुरंत प्रभाव से एपीओ कर दिया है। उप प्रबंधक शुगर फैक्ट्री श्रीगंगानगर का कार्य आगामी आदेशों तक प्रबंधक वित्त द्वारा सम्पादित किया जाएगा। राजेश गोयल को एपीओ करते हुए इन्हें निदेशालय कोष एवं लेखा जयपुर में ज्वाइंट किए जाने के लिए रिलीव भी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि सहायक लेखाधिकारी के खिलाफ लगातार मिल प्रबंधन को शिकायतें मिल रही थीं।
पिछले वर्ष भी तीन करोड़ रु. की लागत से बगास खरीदी गई। इस खरीद में भी गड़बडिय़ां पाई गई हैं। इसके अलावा शुगर मिल के अन्य सामान की खरीदारी में भी शिकायतें हुईं। शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि बिना टेंडर के ई-मेल करके रेट मंगवा लिए जाते थे और बाद में गडबडी होती थी। शुगर मिल 21 दिसम्बर को शुरू हो रही है। वर्तमान में मोडी गन्ने के सर्वे में हुई गडबडी को लेकर भी जिला प्रशासन की ओर से जांच पूरी कर ली गई है। इस मामले में भी किसी अधिकारी पर कार्यवाही हो सकती है।


No comments