Breaking News

31 दिसम्बर तक श्रीगंगानगर में 'कोल्ड डेÓ

- नए साल में मिलेगी ठंड से राहत
श्रीगंगानगर। कड़ाके की सर्दी ने लोगों को कांपने पर मजबूर दिया गया है। श्रीगंगानगर जिले में ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हाड कंपा देने वाली ठंड के चले लोगों के रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। लोगों को ठंड से राहत नए साल में ही मिल पाएगी क्यों कि मौसम विभाग ने 31 दिसम्बर तक श्रीगंगानगर में 'कोल्ड डेÓ की स्थिति रहने की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर जिले में 28, 29, 30 एवं 31 दिसम्बर को 'कोल्ड डेÓ रहने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार चारों दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा। कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।
समूचे इलाके में एक तो वैसे ही कड़ाके की ठंड है, ऊपर से हिमाचल प्रदेश में हिमपात जारी रहने से उसका असर भी पड़ा है, इससे सर्दी और ज्यादा हो गया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि 31 दिसम्बर तक जिले में ऐसी ही कड़कड़ाती ठंड रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार कोल्ड डे तब होता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री कम हो जाए। दूसरा सीवियर कोल्ड डे वह होता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है।


No comments