Breaking News

20 तक किया जा सकता है पांचवीं व आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन

श्रीगंगानगर। प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (आठवीं बोर्ड) एवं प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (पांचवीं बोर्ड) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 दिसम्बर तक जारी रहेगी। इस संबंध में चूनावढ़ डाइट ने संस्था प्रधानों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चूनावढ़ के प्रधानाचार्य ने सभी संस्था प्रधानों को प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2020 एवं प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन ऑनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों/राजकीय संस्कृत विद्यालयों के सस्था प्रधान शाला दर्पण पोर्टल और निजी विद्यालयों/मदरसों के संस्था प्रधान प्राइवेट स्कूल पोर्टल के अपने विद्यालय की लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन करवाएंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि कक्षा 8 व कक्षा 5 में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों की वांछित सूचनाएं संबंधित पोर्टल पर विद्यालय अभिलेख (एसआर) के अनुसार शत प्रतिशत सही हों।


No comments