Breaking News

11 को जारी होगा नया मास्टर प्लान

- जयपुर व बीकानेर के अधिकारी करेंगे लांच
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। जिला मुख्यालय का नया मास्टर प्लान 11 दिसम्बर के दिन एक समारोह में लांच किया जाएगा। वर्ष 2035 तक के लिए तैयार मास्टर प्लान के प्रारूप को जारी करने के लिए जयपुर से अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक, वरिष्ठ नगर नियोजक बीकानेर यहां आएंगे। अतिरिक्त नगर नियोजक श्रीगंगानगर मनीष ने बताया कि नया मास्टर प्लान जारी करने के लिए नगर नियोजक विभाग ने निर्देश दे रखे हैं। नगर विकास न्यास की टाउन प्लान शाखा के सर्वे के बाद करीब डेढ़ साल पहले विभाग की बीकानेर से आई टीम ने सर्वे पर अपनी मोहर लगाते हुए शहरी क्षेत्र के आस-पास वाले 52 गांव इसमें शामिल करने की सिफारिश अपनी रिपोर्ट में की थी।
अतिरिक्त नगर नियोजक ने बताया कि इसके बाद इसे पिछले साल 11 अक्टूबर 2018 को जारी किया जाना था लेकिन विद्यानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण नया मास्टर प्लान जारी नहीं हो पाया था। अब नगर निकाय के चुनाव के बाद विभाग ने फिर से आदेश जारी करते हुए इसके प्रारूप का प्रकाशन करते हुए आपत्ति व सुझाव देने का समय निर्धारित करने के लिए कहा है। आदेश की पालना में आगामी सप्ताह में बुधवार को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए जिला कलेक्टर व न्यास सचिव से चर्चा कर स्थान व समय का निर्धारण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नए मास्टर प्लान में श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के आसपास के 52 राजस्व गांवों /चकों को नगरीय क्षेत्र के दायरे में शामिल कर लिये जाने को प्रस्तावित कर दिया गया है। इन गांवों में 3 वाई, 1 वाई, 1 व 2 डी छोटी, 4 डी छोटी, 2 बी छोटी, 1 बी छोटी, 1 जैड, 4 जैड, 2 जैड, 5 जैड, 7 जैड, 6 जैड, 8 जैड, 10 जैड, 6 जैड ए, 1 ए छोटी, 3 ए छोटी, 4 ए छोटी, 5 ए छोटी, 6 ए छोटी, 7 ए छोटी प्रथम, 1 ई छोटी, 2 ई छोटी, 3 ई छोटी, 6 ई छोटी, 5 ई छोटी, 7 ई छोटी, 4 ई छोटी, 1 एफ  छोटी, 3 एफ छोटी, 2 एफ छोटी, 4 एफछोटी, 1 जी छोटी, 2 एमएल, 4 एमएल, 16 एमएल, 15 एमएल, 17 एमएल, 5 एमएल, 6 एलएनपी, 11 एलएनपी, 12 एलएनपी, 13 एलएनपी द्वितीय, पतीखियां द्वितीय, पतीखिंया प्रथम, चक श्यामसिंहवाला, 1 एमएल, 4 एलएनपी को नए मास्टर प्लान में लेने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।


No comments