Breaking News

पति की मौत के बाद देवर करता रहा यौन शोषण

गजसिंहपुर (एसबीटी)। पति की मौत के बाद देवर ही महिला का यौन शोषण करता रहा। पीडि़ता ने अब देवर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाते हुए न्याय मांगा है।
पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय पीडि़ता ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व उसके पति का निधन हो गया। वह अपने बच्चों के साथ घर में रहती है। देवर भी उसी घर में रहता है। पीडि़ता का आरोप है कि बच्चों सहित घर से बाहर निकालने की धमकी देकर उसका देवर ही करीब दो वर्ष से उसका यौन शोषण कर रहा है। उसने विरोध किया, तो देवर ने सभी को घर से बाहर निकालने की धमकी दी। इस पर वह ब्लैकमेल होती रही। पुलिस ने बताया कि आज पीडि़ता का मेडिकल मुआयन करवाया जा रहा है। मुकदमे की जांच प्रशिक्षु आईपीएस आशीष कुमार को सौंपी गई है।


No comments