Breaking News

अग्र प्रतिभा सम्मान समारोह 17 को, तैयारियां जोरों पर

- सांध्य बॉर्डर टाइम्स है मीडिया पार्टनर, कार्यक्रम की जिम्मेदारियां सौंपी, प्रतिभाओं की सूची जारी
श्रीगंगानगर। अग्रोहा विकास ट्रस्ट श्रीगंगानगर इकाई द्वारा आयोजित किये जाने वाले 21वें अग्र प्रतिभा सम्मान समारोह 2019 की तैयारियां जोरों पर हैं।
यह कार्यक्रम 17 नवम्बर रविवार को गणेश टाकीज में प्रात: 9:30 से 12:30 बजे तक होगा। इस कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर सांध्य बॉर्डर टाइम्स हैं। व्यवस्थाओं पर चर्चा हेतु एक बैठक ट्रस्ट अध्यक्ष एडवोकेट विजय गोयल की अध्यक्षता में जीआरजी गणेश टाकीज में गुरूवार को बुलाई गई। बैठक में समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. राजेन्द्र लोहिया ने बताया कि अतिथियों का स्वागत  एडवोकेट विजय गोयल, इं. आर एन गोयल, श्याम खारीवाल , ट्रस्ट महासचिव हरी राम अग्रवाल एवं सुभाष गोयल करेगें।
भोजन व्यवस्था हेतु राजदीप टांटिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। अग्र प्रतिभाओं का पंजियन प्रात: 9 बजे प्रारम्भ कर दिया जावेगा। पंजियन कार्य हेतु हरीश अग्रवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है।
मंच व्यवस्थाओं के लिए राम बाबू गर्ग, ज्ञानेश्वर अग्रवाल, डॉ. सी.पी अग्रवाल एव सुशील मंगालीवाला को जिम्मेवारी सौंपी गई है।
प्रो. राजेन्द्र लोहिया ने बताया कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच उपरांत पूर्व में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली अग्र प्रतिभाओं के नामों की घोषणा कर दी गई थी। अन्य प्रतिभाओं को भी रजत पदक प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
महासचिव हरिराम अग्रवाल ने बताया कि नामों की घोषणा भी कर दी गई है। इस बार समारोह में कुल 90 रजत पदक प्रतिभाओं को प्रदान किये जा रहे हैं।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रतिभाओं को सूचना देने की जिम्मेवारी भी सौंपी गई ।
ट्रस्ट के पूर्व महामंत्री सुशील चमडिय़ा ने बताया कि इस बार ट्रस्ट कार्यकर्ताओं में सुभाष गोयल, ज्ञानेश्वर अग्रवाल, डॉ. सी पी अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, डॉ. ओ.पी गोयल, महेन्द्र सिंगल, पवन गोयल एवं सुशील मंगालीवाला को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया जावेगा।
बैठक में हरपत राय टांटिया, संभाग प्रभारी इं. आर.एन गोयल, एडवोकेट विजय गोयल, हरी राम अग्रवाल, सुशील चमडिय़ा, श्याम खारीवाल, शिव भगवान खेतान, सुभाष गोयल, डॉ. सी पी अग्रवाल, डॉ. ओपी गोयल, सुशील मंगालीवाला, कार्यक्रम प्रभारी प्रो. राजेन्द्र लोहिया, महेन्द्र सिंगल, हरीश अग्रवाल, पवन गोयल, राजदीप टांटिया,ज्ञानेश्वर अग्रवाल, अंकित बंसल, गोपी कृष्ण अग्रवाल, अन्जनी गर्ग, तरूण सिंगल, संजय गर्ग, रामबाबू गर्ग, रमेश गर्ग, सुरेन्द्र नागोरी, सुशील गोयल, मदन लाल गर्ग, संदीप शेरेवाला आदि अनेकों गणमान्य अग्रजन उपस्थित थे।
इस बार फिर से अग्र छात्राओं ने अपना वर्चश्व कायम रखते हुए प्रथम 11 स्थानों में से 10 स्थान प्राप्त किये हैं वहीं द्वितीय स्थान के लिए 7 में से 5 स्थान प्राप्त किये हैं।


No comments