Breaking News

अवैध कारतूस सहित गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा

- पुलिस को देख कर दौड़ाई कार, कैंटर से टकराई थी
सूरतगढ़। सिटी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार से अवैध कारतूस सहित गिरफ्तार किए गये युवक को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस युवक के फरार दो साथियों की पहचान हो चुकी है। पुलिस उनकी धरपकड़ का  प्रयास कर रही है।
जांच अधिकारी हवलदार रामकुमार ने बताया कि बुधवार की रात करीब दो बजे पुलिस को देख कर तेज रफ्तार से दौड़ाई गई कार आगे जाकर कैंटर से टकरा गई थी। दुर्घटनाग्रस्त कार से नीचे उतर कर दो युवक फरार हो गये थे, जबकि रोहित रिणवां पुत्र हरीराम निवासी भोजेवाला को गिरफ्तार कर लिया था।
रोहित के कब्जा से दो कारतूस बरामद किए थे। रोहित व उसके साथी दो युवकों पर आम्र्स एक्ट व दुर्घटनाकारित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। रोहित को अदालत में पेश करके रिमांड दरयाफ्त किया गया था, लेकिन अदालत से रिमांड स्वीकृत नहीं होने पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


No comments