Breaking News

मतगणना के सात दिन बाद चुना जाएगा सभापति

- 21 को नामांकन पत्र दाखिल होंगे, 23 को होगी संविक्षा, इसी दिन नाम वापसी
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। नगरपरिषद चुनाव के मतगणना मंगलवार 19 नवम्बर को पूरी हो जाएगी। इसके बाद 20 नवम्बर बुधवार को सभापति पद के लिए लोकसूचना जारी कर दी जाएगी। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार 21 नवम्बर को नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। 22 नवम्बर को इन नामांकन पत्रों की संविक्षा की जाएगी और 23 को नाम वापिस लिए जा सकेंगे। शाम को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। 26 नवम्बर मंगलवार को मतदान किया जाएगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान का समय रहेगा।  इसी दिन मतदान सभापति के तुरंत बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी।
27 नवम्बर को चुना जाएगा उप सभापति
सभापति चुनने के बाद अगले दिन 27 नवम्बर को उपसभापति चुना जाएगा। प्रात: 10 बजे इस सम्बंध में बैठक होगी। 11 बजे तक नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। 11.30 बजे इनकी संविक्षा की जाएगी और 2 बजे तक नाम वापसी, यदि आवश्यक हुआ तो 2.30 से 5 बजे तक मतदान और इसकी समाप्ति के बाद मतगणना की जाएगी।


No comments