Breaking News

चुनाव के माहौल में सटोरियों व शराब तस्करों पर पुलिस की सख्ती

श्रीगंगानगर। नगर परिषद चुनाव में सरकार की छवि को बेदाग साबित करने के लिए पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। पुलिस ने दो दिन से पर्ची सटोरियों व शराब तस्करों पर शिकंजा करना शुरू कर दिया है। शहर पुलिस सटोरियों व अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर धड़ाधड़ मुकदमे दर्ज कर रही है। काश ये सख्ती हर रोज हो।
कोतवाली पुलिस ने बीती रात अपने इलाके में सटोरियों को दबोचने की नौटंकी की। पुलिस ने लालचंद की ढाणी में पर्ची सट्टा करते हुए पवन पुत्र सांईदास निवासी एसएसबी रोड़ को 1070 सट्टा रकम, पब्लिक पार्क मैन गेट के निकट पर्ची सट्टा करते हुए पुनीत पुत्र शंकर प्रसाद निवासी श्यामनगर को 440 रुपए, बीरबल चौक के निकट पर्ची सट्टा करते हुए मुकेश पुत्र हीरानंद निवासी पुरानी आबादी को 250 रुपए, मटका चौक पर पर्ची सट्टा करते हुए विजय गर्ग पुत्र बाबूराम निवासी 3 ई छोटी को 730 रुपए सहित गिरफ्तार कर लिया। नगर परिषद चुनाव के  मतदान तक पुलिस का यह दिखावा जारी रहेगा।
कोतवाली पुलिस ने ही सद््भावनानगर मैन रोड़ पर अवैध रूप से शराब बेचने का मामला पकड़ा, जबकि पुलिस के संरक्षण में यहां रोज शराब बिकती है। पुलिस ने मौके से 52 पव्वे देशी शराब बरामद की।
मौके से सुनील अरोड़ा निवासी बसंती चौक फरार हो गया। पुलिस ने सुनील अरोड़ा के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।


No comments