Breaking News

दो दिन बाद बहाल हुईं इंटरनेट सेवाएं

श्रीगंगानगर। अयोध्या मामले के चलते श्रीगंगानगर जिले में बंद की गईं इंटरनेट सेवाएं सोमवार को शुरु हो गईं।
पूरे बीकानेर संभाग में शनिवार और रविवार दो दिनों तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं। इस संबंध में संभागीय आयुक्त की ओर से आदेश जारी कर बीकानेर संभाग के चारों जिलोंं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई थीं। अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद एहितयात के तौर पर प्रदेश के कई संभागों सहित बीकानेर संभाग में भी इंटरनेट सेवाएं बंद की गई थीं। दो दिनों की रोक के बाद सोमवार सुबह श्रीगंगानगर जिले में इंटरनेट सेवा बहाल हो गई। कई स्थानों पर आज सुबह इंटरनेट सेवा शुरु हुई जबकि कई स्थानों पर दोपहर बाद इंटरनेट सेवा बहाल हो पाई।
इंटरनेट सेवाएं फिर से शुरु होने के बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।


No comments