Breaking News

इस बार कम है शहरी क्षेत्र में डेंगू का प्रभाव

श्रीगंगानगर (एसबीटी)। अक्टूबर की समाप्ति होने के साथ ही डेंगू को लेकर आमजन की चिंता कम हो गई है। इस सीजन में अभी तक गंगानगर जिले में डेंगू रोग का प्रभाव कम रहा है। विभाग के अनुसार अभी तक 28 रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें से अधिकतर स्वस्थ हो चुके हैं।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य ने बताया कि एक नवबंर तक जिले में 28 डेंगू रोगी मिले हैं। इनमें से अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। शहरी क्षेत्र के अग्रसेन नगर, विनोबा बस्ती, सुदामा नगर और 3 ई छोटी में एक-एक डेंगू रोगी मिला है। सादुलशहर में 2, रायसिंहनगर में 2, रोजड़ी में 1 और सूरतगढ़ में 3 डेंगू रोगी अभी तक सामने आए हैं। एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. बजरंग लाल ने बताया कि गत वर्ष के मुकाबले इस बार जिले में डेंगू के रोगी कम मिले हैं। पिछले वर्ष घड़साना में ही 200 से अधिक रोगी सामने आए थे जबकि अभी तक पूरे जिले में 28 रोगी मिले हैं।


No comments