Breaking News

मतगणना स्थल पर पुलिस की कड़ी चौकसी

श्रीगंगानगर। मतगणना स्थल खालसा नगर में पुलिस प्रशासन से सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे। खालसानगर के भीतर व बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। पुलिस ने अल सुबह सात बजे ही सुरक्षा की कमान संभाल ली थी।
करणपुर चुंगी अण्डरब्रिज से केवल मतगणना में जाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रत्याशियों, प्रत्याशियों के एजेंटों को अनुमति पत्र देख कर ही प्रवेश दिया जा रहा था।
तीन मार्ग पर डीएवी कॉलेज के आगे बेरिकेट्स लगा कर प्रत्याशियों के समर्थकों को यहीं रोक लिया गया था। वाहनों की पार्किंग सरकारी कॉलेज व स्टेडियम में की गई थी। मतगणना में जाने वाले एजेंटों व प्रत्याशियों  की सघन जांच के बाद भीतर प्रवेश दिया गया।
मतगणनास्थल के बाहर पुलिस उप अधीक्षक तोलाराम, पुलिस निरीक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा, हिन्दुमलकोट पुलिस थाना प्रभारी मजीद खान, ट्रेफिक शाखा के प्रभारी पुलिस निरीक्षक कुलदीप चारण सुरक्षा के कमान संभाले हुए थे। मतगणना स्थल के भीतर, पुलिस उप अधीक्षक इस्माइल खां, सीओ एससीएसटी ओमप्रकाश चौधरी, सदर पुलिस थाना प्रभारी राजेश सिहाग अपनी टीम के साथ व्यवस्था को संभाले हुए थे।


No comments