Breaking News

कांग्रेस ने आधे वार्डों में नए चेहरों पर जताया भरोसा

- पार्षदों, पूर्व पार्षदों, पार्षद पतियों व पुत्रों को भी बनाया उम्मीदवार
श्रीगंगानगर। नगर परिषद चुनाव मेंं कामयाबी सुनिश्चित करने के इरादे से कांगे्रस ने अधिकतर वार्डों में नए चेहरों को मौका दिया है। इसके अलावा  पुराने चेहरों पर भी एक बार फिर से भरोसा जताया है। जो या तो वर्तमान में खुद पार्षद हैं या फिर उनके परिवार से कोई सदस्य वर्तमान व पूर्व में पार्षद रह चुका है।
कांग्रेस ने 37 वार्डोंं में ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं, जिनको कांग्रेस ने पहली बार टिकट दिया है। इनमें वार्ड संख्या 1 से विनोद राठौड़, वार्ड 4 से रमेश शर्मा, वार्ड 6 से जितेन्द्र वधवा, वार्ड 7 से सुनील कुमार, वार्ड 9 से पालसिंह गिल, वार्ड 10  से बलविंद्र सैनी, वार्ड 13 से मैनादेवी सैन,  वार्ड 17 से लाली देवी राव, वार्ड 18 से रजत शर्मा एनएसयूआई, वार्ड 20 से आशारानी रहेजा, वार्ड 23 से किरण बराड़, वार्ड 25 से सुरजीत कौर भुल्लर, वार्ड 26 से सरित गेरा, वार्ड 29 से कविता बंसल, वार्ड 30 से रितु धवन, वार्ड 31 से चरणजीत वासन, वार्ड 32 से तुषार चावला, वार्ड 33 से सोनू मक्कड़, वार्ड 34 से सुरेन्द्र कौर, वार्ड 37 से सम्पत मील, वार्ड 38 से अमनप्रदीप सिंह, वार्ड 40 से पूजा रानी, वार्ड 41 से हरिदेव कस्वां, वार्ड 42 से वीना चौहान, वार्ड 43 से रुचि जिंदल, वार्ड 44 से दीपक शर्मा, वार्ड 45 से  राकेश रानी गुप्ता, वार्ड  48 से ओमी मित्तल, वार्ड 49 से राजेश राठी, वार्ड 51 से रवि चुघ, वार्ड 52 से तरसेम सिंह, वार्ड 53 से माया देवी, वार्ड 54 से राजेश नारंग, वार्ड 56 से अजीत टेलर, वार्ड 57 से प्रकाश कौर, वार्ड 58 से काली लट्टू, वार्ड 61 से बलवंत चौधरी को कांग्रेस ने पहली बार प्रत्याशी बनाया है।
इसके अलावा नगर परिषद की राजनीति में सक्रिय रहने वाले पुराने चेहरों में वार्ड 2 से अनूप सिंह बाजवा (पूर्व पार्षद), वार्ड 3 से कुसम कौशिक (पूर्व पार्षद) , वार्ड 5 से बलजीत वेदी (वर्तमान पार्षद), वार्ड 8 से विमला नायक (पूर्व पार्षद महावीर नायक की पुत्रवधु), वार्ड 11 से पूजा चावला (वर्तमान पार्षद सतपाल चावला की पुत्रवधु), वार्ड 12 से दलीप लावा (पूर्व पार्षद), वार्ड 14 से कौशल्या सिहाग (मौजूदा पार्षद), वार्ड 15 से हीरालाल गोदारा (पूर्व पार्षद व मौजूदा पार्षद के ससुर), वार्ड 19 से धर्मपाल श्योराण (पूर्व पार्षद व वर्तमान पार्षद पति), वार्ड 21 से राजरानी घडिय़ाव (पूर्व पार्षद व मौजूदा पार्षद रमेश की माता जी), वार्ड 22 से जगदीश झोरड़ (पूर्व पार्षद), वार्ड 24 से नमिता सेठी (मौजूदा पार्षद), वार्ड 27 से सरस्वती स्वामी (पूर्व पार्षद सुरेन्द्र स्वामी की पत्नी), वार्ड 28 से  ममता कौर (पूर्व पार्षद की पुत्रवधू) , वार्ड 35 से प्रदीप चौधरी (वर्तमान पार्षद), वार्ड 39 से करुणा चांडक(सभापति अजय चाण्डक की भाभी व विधान सभा में पार्टी प्रत्याशी रहे अशोक चाण्डक की पत्नी), वार्ड 46 से जीतराम योगी को प्रत्याशी बनाया है।
योगी को पांचवीं बार चुनाव लडऩे का मौका मिला है। योगी पूर्व में चार बार हार चुके हैं। वार्ड 50 से कांग्रेस ने पूर्व पार्षद  मास्टर बलदेव सिंह के पुत्र व मौजूदा पार्षद वीरपाल कौर के पति निर्दलीय उम्मीदवार अमनप्रीत सिंह मोनू को समर्थन का निर्णय लिया है। वार्ड 55 से कमला बिश्रोई (वर्तमान पार्षद) ,वार्ड 59 हरबंस वाल्मीकि (पूर्व पार्षद),  वार्ड 60 से रवि नागपाल (पूर्व पार्षद), वार्ड 62 से सुनीता इंदौरा (वर्तमान पार्षद) , वार्ड 63 से रवि बोस (पूर्व पार्षद), वार्ड 64 से राजेश निर्वाण (पूर्व पार्षद) व वार्ड 65 से तरुणिका शिवा पर दाव खेला है। तरुणिका शिवा पूर्व में एक बार चुनाव हार चुकी हैं।

No comments