Breaking News

लक्खाहाकम ग्राम पंचायत की जांच पूरी, 59 लाख की गड़बड़ी मिली

- अनियमितता करने वालों से होगी वसूली
रायसिंहनगर। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत लक्खाहाकम में करवाए गए कार्यों और पट्टा निर्माण में हुई गड़बडिय़ों की जांच पूरी हो गई है। जांच में लापरवाही सामने आई है। इस मामले में अब अनियमितता बरतने वालों से वसूली किया जाना संभावित है।
पंचायत समिति के विकास अधिकारी अभिमन्यु चौधरी ने बताया कि श्रीगंगानगर जिला परिषद की टीम ने पिछले दिनों ग्राम पंचायत लक्खाहाकम में तत्कालीन समय में करवाए गए कार्यों और पट्टा निर्माण में हुई गड़बडिय़ों की जांच की थी। इस दौरान पट्टा निर्माण में कमी मिली है। टीम को कई भुगतान बिल और उनकेे वाऊचर भी नहीं मिले। तकरीबन 79 पट्टों को सामूहिक रूप से 2100 रुपये की एक ही रसीद पर जारी कर दिया गया। नियमानुसार ऐसा करना गलत है। इन सभी पट्टों को निरस्त करते हुए संबंधित से कब्जा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरपंच के कार्यकाल में जिन ग्राम विकास अधिकारियों ने काम किया, उन सभी ने लापरवाही बरती है। जांच में तकरीबन 59 लाख रुपए की गड़बड़ी मिली है। इस राशि की वसूली इन ग्राम विकास अधिकारियों से की जाएगी। इनमें से एक ग्राम विकास अधिकारी की मृत्यु हो चुकी है, शेष से वसूली की कार्रवाई की जाएगी।


No comments