Breaking News

घर वार्ड 23 में, वोट वार्ड 30 में

- मतदाता सूचियों ने लोगों को परेशानी में डाला
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। नगर परिषद चुनाव के लिए तैयार करवाई गई मतदाता सूचियों ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। इन लोगों के घर तो कहीं और हैं जबकि वोट किसी अन्य वार्ड की मतदाता सूची में दे दिए गए हैं।
महेश अरोड़ा पिछले कई वर्षों से वार्ड 23 की सेतिया कॉलोनी, गली 11 के मकान नम्बर 116 में रह रहे हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव व इससे पहले विधानसभा चुनाव में इनके परिवार ने इसी वार्ड के मतदान केन्द्र पर मतदान किया था। अब महेश अरोड़ा के परिवार के चार सदस्यों का नाम वार्ड 30 की मतदाता सूची में डाल दिया गया है। महेश अरोड़ा को नहीं पता कि बीएलओ ने ऐसा क्यों व किसके कहने पर किया है। वार्ड 30 का मतदान केन्द्र दूर होने के कारण महेश मतदान में असमर्थता जता रहे हैं। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी व राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत भी की है।  ऐसा ही वार्ड 30 के कुछ मतदाताओं के साथ हुआ है। सेतिया कॉलोनी  गली नम्बर दो में रहने वाले इन मतदाताओं के नाम अब वार्ड 27 की मतदाता सूची में बताए जा रहे हैं जबकि ये मतदाता पिछले 20 साल से एक ही स्थान पर निवास कर रहे हैं। परिषद चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची में इनके नाम हटा कर वार्ड 27 की सूची में जोड़ दिए गए हैं।


No comments