Breaking News

एक दिन की सांकेतिक हड़ताल रखेंगे पेट्रोलियम डीलर्स

श्रीगंगानगर। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा सरकार को राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने के लिये बार-बार आग्रह करने पर भी कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाये जाने पर मजबूरन प्रदेश स्तर पर 23 अक्टूबर 2019 को प्रात: 6 बजे 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजे तक एक दिन की सांकेतिक हड़ताल रखने की घोषणा की गई है।
श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने कहा कि यदि इसके बाद भी डीलर्स की समस्या का समाधान नहीं होता है तो समस्त प्रदेश के पेट्रोल पंप अनिश्चितकाल के लिये हड़ताल पर चले जाएंगे। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार को वेट वृद्धि के बाद निरंतर राज्य में गिरती डीजल बिक्री के आंकड़े प्रस्तुत कर अवगत करवाया था कि जब से सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वेट में वृद्धि की है तब से हमारे राज्य में डीजल की बिक्री निरंतर गिरती जा रही है जिसके कारण राज्य को करोड़ों रूपये के राजस्व की हानि हो रही है और दूसरी तरफ सीमावृति जिलों में पेट्रोल पंप का व्यवसाय न्यूनतम स्तर पर आ गया है, जिसके कारण सीमावृति जिलों के सभी पंप निरंतर हानि में चलने के कारण बन्द होने के कगार पर आ गये हैं। गुप्ता ने कहा कि पेट्रोल पंप व्यवसाय के हितो को देखते हुए राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 23 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से 24 अक्टूबर तक पेट्रोल पम्पों की राज्यव्यापी हड़ताल रखने की घोषणा की है।


No comments