Breaking News

सिर्फ एसएमएस से भरें जीएसटी रिटर्न

-मोदी सरकार ने छोटे कारोबारियों को दिया तोहफा!
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत दी है. आगामी 1 अप्रैल, 2020 से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स असेसी अपने फोन से सिर्फ एसएमएस भेजकर जीएसटी रिटर्न फाइल कर सकेंगे. इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए एकमात्र शर्त यह है कि उनका टर्नओवर निल होना चाहिए. इसके अलावा  छोटे कारोबारियों को तीन महीने में सहज और सुगम फार्म से तीन महीने में एक बार रिटर्न दाखिल करना होगा. जीएसटी नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश कुमार ने कहा कि जीएसटी नंबर लिया हुआ है और इसके तहत रिटर्न दाखिल करने की बाध्यता के चलते उन्हें रिटर्न दाखिल करना पड़ता है. इनके लिए नई प्रणाली में एक विशेष श्रेणी बना दी गई है. ऐसे करदाता अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से सिर्फ एसएमएस भेज कर अपना रिटर्न दाखिल कर सकेंगे.


No comments