Breaking News

गाय के गोबर से बना साबुन लाँच

नई दिल्ली। देश में प्लास्टिक की बोतल की जगह जल्द बाजार में बांस की बोतल आने वाली है. खादी ग्रामोद्योग आयोग ने गांधी जयंती से पहले बांस की इस बोतल को लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा सोलर वस्त्र (सोलर चरखा से बना), गोबर से बना साबुन और शैम्पू, कच्ची घानी सरसो तेल सहित कई उत्पाद लॉन्च किए गए हैं. 2 अक्टूबर के दिन देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर खादी उत्पादों पर काफी छूट मिलेगी. इसके साथ ही सरकार ने घोषणा की है खादी ग्रामोद्योग आयोग अब रोजगार भी देगा. कहां से खरीदें साबुन- आपको बता दें कि राज्य के हर जिले में खादी ग्रामोद्योग का एक स्टोर होता है. इस स्टोर पर जाकर आप बांस की बोतल, गाय के गोबर से बना साबुन इत्यादि खरीद सकते है.




No comments